Tere Dar Ko Chhod Ke (Ram Stuti) Song
Album : Daata Ek Ram
Singer : Hari Om Sharan
Lyricist : Balbir Nirdosh
Music Director : Murli Manohar Swarup
Tere Dar Ko Chhod Ke (Ram Stuti) Song Lyrics in Hindi
तेरे दर को छोड़के, किस दर को जाऊँ मैं
तेरे दर को छोड़के, किस दर को जाऊँ मैं
सुनता मेरी कौन है, सुनता मेरी कौन है
किसे सुनाऊँ मैं,
तेरे दर को छोड़के, किस दर को जाऊँ मैं
Music…
देख लिया जग सारा मैने
तेरे जैसा मीत नहीं,
दाता तेरे जैसा मीत नहीं,
तेरे जैसा प्रबल सहारा
तेरे जैसी प्रीत नहीं,
किन शब्दों में आपकी महिमा गाऊं मैं,
तेरे दर को छोड़के किस दर जाऊं मैं,
Music..
मेरे पाप कर्म ही तुझसे,
प्रीत न करने देते हैं
दाता प्रीत न करने देते हैं
कभी जो चाहूँ मिलना आपको,
रोक मुझे वो लेते हैं
कैसे स्वामी आपके दर्शन पाऊं मैं
तेरे दर को छोड़के किस दर जाऊं मैं
Music…
अपने पथ पर आप चलूं मैं
मुझमे इतना ज्ञान नहीं,
दाता मुझमे इतना ज्ञान नहीं,
हूँ मति मंद नयन का अंधा
भला बुरा पहचान नहीं,
हाथ पकड़ कर ले चलो ठोकर खाऊं मैं
हाँ तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं,
सुनता मेरी कौन है, सुनता मेरी कौन है,
किसे सुनाऊँ मैं,
तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं

